हमारे ब्लॉग » www.ramkanwar.blogspot.in में आपका स्वागत है| | Director :- Ramkanwar Parasriya Digital Vision धन्यवाद "

राजस्थानी गायन ( तानसेन के सुर )


राजस्थानी गायन तानसेन के सुर


तानसेन भारतीय संगीत जगत में तानसेन नाम अमर है । वह इतना अच्छा और मधुर गाते थे कि वह अपने गायन से वर्षा को भी प्रकट कर देते थे । जब कभी भी अकबर के राज्य मैं अकाल पड़ता था या कम वर्षा होती तो तानसेन ऐसी राग गाते के बिना बादल ही वर्षा हो जाती थी । चलिए छोड़िए वह तो उस जमाने की बात है लेकिन राजस्थानी संगीत में आज भी कहीं ना कहीं तानसेन का सुर मौजूद है । उस संगीत में तानसेन आज भी जिंदा है तानसेन जब गाते थे तो वर्षा होती थी । ऐसे ही कुछ पिछले 2 वर्षों में राजस्थान में हो रहा है तानसेन की ही भांति राजस्थान के दो महान गायकों ने अपनी मधुर आवाज में पिछले 2 वर्षों में दो ऐसे गाने गाए कि इंद्र देव को राजस्थान की धरती पर मेहरबान होना पड़ा। पिछले वर्ष तो "अनिल सैन" का गाना "बरस बरस मारा इंदर राजा" इंद्र देव को इतना पसंद आया फिर लगातार 7 दिनों तक वर्षा हुई तथा जब अधिक वर्षा यानी अतिवृष्टि हुई तो फिर से एक गाना गाया तो इंद्रदेव ने उनकी पुकार सुनी तथा वर्षा रुक गई और किसानों को अकाल से छुटकारा मिला बात करते हैं ।
इस साल के सुप्रसिद्ध गाने की इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ "गजेंद्र अजमेरा" का गाना "इंद्राणी" जो इंद्रदेव को राज आया और राजस्थान की इस पावन धरती पर वर्षा की फुहार बरसा दी। इन दोनों गायकों के गानों को इत्तेफाक भी कह सकते हैं लेकिन किसानों का इन दोनों पर उपकार है जो इनके गायन के कारण वर्षा हुई है। और यदि आगे भी ऐसा हुआ तो किसान इन दो गायक को सदियों तक याद रखेंगे। शायद यह कहना मुश्किल नहीं होगा कि यह दोनों गायक तानसेन का ही रूप है या इनके गले में तानसेन के ही सुर है । मैं और सारे किसान इन्हे सलाम करते हैं तथा इनका बहुत उपकार है किसानों पर जो पिछले साल संकट की घड़ी में वर्षा हुई । तथा अन्य आशा करते हैं कि यह आगे भी ऐसी ही मधुर आवाज में गाए।
रामकंवार पारासरिया
author
www.ramkanwar.blogspot.in
Share:

हत्या एक पड़ोसन

हत्या एक पड़ोसन

यह कहानी एक लड़के की है जो एक पुलिस वाला बनना चाहता है| वह एक भयानक सपने के बारे में बताता है| कल रात एक सपना आया था| सपने में एक सुंदर औरत आयी और जगाने लगी|
 सपने में आँखे खुली और में उसे देखता ही रहा लेकिन क्या पता था जितनी सुंदर वह हे उससे भी भयानक उसका नाम होगा| मैंने पूछा की आप कौन ? वह बोली मै आपकी पड़ोसन | मै बोला आपको पहले कभी नही देखा| वह बोली कल ही आयी हूँ आपके पडोसी की मर्त्यु के साथ | मैंने कहा मै कुछ समझा नही | वह बोली मेरा नाम हत्या है कल आपके पडोसी ही हत्या हुई थी | उसकी यह बात सुन कर वह डर जाता है| वह औरत बोलती है की तुम डरो मत मै तुमे कुछ नही करुँगी मुझे तुम से कुछ मदद चाहिय | वह बोला कैसी मदद | और वह औरत गायब हो जाती है| अचानक उसकी आँख खुलती है उसका मन एकदम अशांत है|
आज कल हमारे देश में इतनी हत्या हो रही है की लोगो को अब हत्या खुद सपने में आकर बोल रही है| तथा अब तो इतना डर लग रहा है की कही हत्या हमारे पड़ोस में तो नही है क्या पता कब वह दीवार फांद कर हमार ऊपर आ जाये | आज हर कोई छोटी सी लड़ाई के कारण एक दुसरे का खून पिने पर उतारू हो जाते है | क्यों वह भी तो हमारी तरह इंशान ही है |

To be continued…………………….
Share:

Scince के फन्डे

Scince के फन्डे 
पता नही क्यों कल शाम मेरे दोस्तों के साथ बैठते वक्त ऐसा लगा की मुझे यहां से चले जाना चाहिये। पर नही इनका दिल टूट जाऐगा। 
मेरा मन इसलिए ऐसा सोच रहा था क्योंकि कल सुबह मेरे दोस्त कमल ने मुझे कॉल किया और कहा भाई हमारे कमरे की तरफ कब आओगे।( सोचा की आज चलते है। ) और मै बोला शाम को आता हूँ।शाम को करीब 6 बजे मै उनके रूम पर गया। वहाँ मेरे चार दोस्त थे। उनके exam चल रहे थे। b.sc. के। और वह चारों b.sc. के student थे । मैंने चारो को बोला आओ चारो बातें करते है। तभी कमल ने कहा पढ़ते है। 
मैंने कमल से कहा - "कहाँ तक पढ़ा"?
कमल बोला-"7 पाठ पढ़े"      
मै बोला -" चल कुछ que. पूछता हूँ"( मैंने que. पूछने शुरू कीये)
मैंने एक que पूछा तो वह उस que. को लेकर कंफ्यूज़ था। तो मैंने उन चारो में से किसी एक को बताने को बोला।  अब वह चारो आपस में डिस्करशन करने लगे । अब में उन चारो का मुंह ताक रहा था( जैसे कोई भूखा भोजन के लिए किसी का मुंह ताक रहा हो) । वह साइंस के कुछ वैज्ञानिकों के नाम बोल रहे थे तो मैं उनका मुंह ताकने लगा और सोचने लगा क्या बात है यार इतने कठिन नाम इन को याद है। वह ऐसे बोल रहे थे जैसे मेरे सामने TV में साइंस की डॉक्यूमेंट्री चल रही हो और यह देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा। हमें विज्ञान ने बहुत कुछ दिया है और आज का युग विज्ञान और तकनीकी का युग है तो सोचो उन का बोलना मुझे अच्छा क्यों नहीं लगता। मुझे पता नहीं चला कि वह क्या बोल रहे थे लेकिन बहुत अच्छा लगा । फिर मैं वापस अपने रूम की तरफ आ गया और रास्ते में आते आते सोच रहा था साइंस के फंडे अलग ही है! 
रामकंवार पारासरिया 
8696170664
www.ramkanwar.blogspot.com
www.facebook.com/Ramkanwar.parasariya
www.twitter.com/Rparasriya
www.instagram.com/writer_ramkanwar

Share:

एक का दम (मुंबई का एक वाला दम)

एक का दम! एक में सबसे ज्यादा मजा होता है| हम के साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते है लेकिन उन हजारो में एक की भी कमी हो जाये तो हम कुछ नही कर सकते है| लाख में एक की कमी हो जाये तो वह पुरे लाख नही होते वह हजारो में ही गिने जाते है|
              एक कीमत पुणे की टीम को पूछो जिन्होंने एक के कारण ख़िताब से दूर हो गई | आईपीएल 10 के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने पुणे को सिर्फ एक रन से हराया था| एक बात और याद आयी एक बार एक लड़की के exam में 99% आये लेकिन सिर्फ १ के कारण उसने आत्महत्या कर ली| एक कीमत उस लड़की से पूछो एक की कीमत उसकी जिन्दगी के बराबर है| इसलिए जीवन का हर एक पल कीमती है| एक विधायल में 500 छात्र है लेकिन फिर भी वहा एक की कमी है शिक्षक | जो हमे अन्धकार से निकालकर रोशनी में ले जाता है | जितनी ख़ुशी हमे हजारो के मिलने से नही मिलती उतनी ख़ुशी उस एक के मिलने में मिलती है |
“हजारो लाखो क्या करे, कहा इन्हें ले जाएगा,
एक नाम ले ले बस, तू सच्चा इंशान कहलायेगा|”
       एक की कीमत अभी हमे पता नही चलती लेकिन जब वह एक हमारे पास नही होगा तब हमे एक की सही कीमत का पता चलेगा | परीक्षा में एक प्रश्न का उतर न देने पर हम ग्रेडिंग में निचे आ जाते है तब हमे एक का पता चलता है| हजार का नोट गुम जाने पर हमे कितना दुःख होता है लेकिन एक का सिक्का कोई नही ढूढता सोचो वह एक नही होता तो वह हजार नही 00 होते|

रामकंवार पारासरिया
8696170664


Share:

ऐ जिन्दगी

ऐ जिन्दगी।

वक्त थमा था जब तुम मिलने आयी थी,

गम गुम हुआ था जब तुम मिलने आयी थी।

वो पल बड़े थे लेकिन छोटे तेरे साथ हो गये,
कहा ढूंढू वो पल जो तेरे साथ होने पर खो गये।
वक्त की पहचान पहले न थी ऐ जिन्दगी,
कहा उस वक्त को ढूंढू बता दे तू ऐ जिन्दगी।
समंदर भी अब ठहरा हुआ लग रहा है, अब एक बूंद से भी पानी का गिलास भरा हुआ लग रहा है।
आधी गिलास का पानी न जाने कहां चला गया,
सपनों की दौड़ में न जाने कब मैं सो गया।
जागते ही फिर दौड़ पड़ा लेकिन तू ना मिली ऐ जिंदगी,
कहां अब तु सो गई बता दे मुझे ऐ जिंदगी।
पहले बहुत हंसा था लेकिन अब रोने की भी बारी मेरी ना रही,
पहले यम ने मुझे ना जगाया लेकिन अब मेरी आत्मा भी उसे भा रही।
अंतिम पलों में तुझसे कुछ मांगा ऐ जिंदगी,
अकेले में मेरा साथ तुम छोड़ना, सबके सामने रूलाना नहीं जिंदगी, सबके सामने रूलाना नहीं ऐ जिंदगी, सबके सामने रूलाना नहीं ऐ जिन्दगी।

Share:
loading...
Copyright © Ramkanwar Parasriya | Powered by Blogger Design by Ramkanwar Parasriya