हमारे ब्लॉग » www.ramkanwar.blogspot.in में आपका स्वागत है| | Director :- Ramkanwar Parasriya Digital Vision धन्यवाद "

#yuvasoch

Hello आज हमारे देश के युवाओ की सोच ही अच्छी नही है. दोस्तों यह एक सच्ची घटना है. आज दिल में इतना दर्द हो रहा है.की उसे शब्दों में बयां नही कर सकता हूँ. मेरा एक दोस्त है उसकी शादी हो चुकी है. वह बोला भाई मैंने एक लड़की को आज प्रपोज किया है. मैंने उसे समझाया की भाई तेरी तो शादी हो चुकी है. तो फिर यह तो गलत है. हाँ लेकिन बस मज्जे के लिए – वह बोला. मै बोला भाई जो लड़की बिना सोचे समझे तेरे साथ अपनी पूरी लाइफ गुजरना चाहती है तू उसे धोका दे रहा है. वह बोला भाई जिस लड़की को मैंने प्रपोज़ किया उसने सामने से मुझसे दोस्ती की है. मै बोला भाई उसने तेरे से दोस्ती की हे और वह कुछ और समझ रही है तो तुम उसे बोल दो की मेरी शादी हो चुकी है. वह बोला यार वह खुद सामने से आ रही है. तो मै उसे मना नही कर सकता. वो बोला नही. मै बोला भाई अपनी सोच को बदल दे. वह बोला भाई मेरी तो यही सोच है.
हमारा देश क्या आगे बढेगा जब हमारी सोच ही ऐसी है. जब दिल्ली में निर्भया कांड होता है तो देश का हर एक व्यक्ति उस कांड को करने वाले को फांसी के बारे में बोलता है. क्या हमने कभी सोचा की उन्होंने ऐसा क्यों किया वो भी तो युवा ही थे. निर्भया कांड होने पर हम सड़को पर निकल जाते है की यह सही नही है.क्यों? जब हमारे देश के युवाओ की सोच ही मज्जे वाली है.
अरे जब युवाओ की सोच बदलती है तो पुरे देश की सोच बदल जाती है. क्योकि इस देश का युवा कुछ भी कर सकता है. एक बार यह सोच कर तो देखो की यह सही हे या नही. मै अभी 18 वर्ष का हूँ. मुझे लाइफ का उतना तजुर्बा नही है. लेकिन मै यह बता सकता हु की जो हम सोचते है वह कर सकते है. और परिणाम आपके सामने ही है. आये दिन न्यूज़ पेपर, टी.वी. में देखते है. की आज वहा कांड हो गया. क्यों
अरे हम युवा है हम अपनी सोच कब बदलेंग कब ? जब बात हम पर बीतेगी तब. सोच बदलो भाई हम युवा है हम कुछ भी कर सकते है.
                                                                                                                                                                                                  रामकंवार पारासरिया

                                                                                                                          8696170664
Share:
loading...
Copyright © Ramkanwar Parasriya | Powered by Blogger Design by Ramkanwar Parasriya