हमारे ब्लॉग » www.ramkanwar.blogspot.in में आपका स्वागत है| | Director :- Ramkanwar Parasriya Digital Vision धन्यवाद "

अफहीज का एग्जाम

कल MDS यूनिवर्सिटी के b.sc. 2 year के एग्जाम खत्म हो गए । मेरे दोस्त का भी एग्जाम था । मैं अपने दोस्त के कॉलेज 1:30 बजे पहुंचा। मैं वहां उसका मोबाइल और उसका पर्स देने पहुंचा फिर हम दोनों गवर्नमेंट कॉलेज गये। वहां उसकी सिस्टर का एग्जाम था।  हम दोनों वहां पहुंचे कॉलेज परिसर में बहुत सारे परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे । कल धूप भी बहुत तेज थी सभी परीक्षार्थी नोटिस बोर्ड के सामने तेज धूप में खड़े थे और अपने आप को धूप से बचाने का प्रयास कर रहे थे। कुछ छात्र अपने प्रवेश पत्र से अपनी सर को ढक रहे थे कुछ छात्रों के पास अपना स्टोल था और दोस्त से बचने के लिए नाना प्रकार के प्रयास कर रहे थे । मैं और मेरा दोस्त थी पसीना पोंछ रहे थे तभी सामने वाले नोटिस बोर्ड पर एक कलेक्ट ने m.a. के रोल नंबर है रूम नंबर की सीट चिपकाई और सभी लोग अपना रोल नंबर सीट में ढूंढने में लग गए। मेरे दोस्त ने भी अपनी सिस्टर के रोल नंबर ढूंढे और उसे बताए। अचानक वहां से भीड़ हटने लगी दो लड़कियां स्कूल तक पर सवार होकर नोटिस बोर्ड की तरफ जा रही थी जबकि वहां स्कूटर पर सवार होकर आने पर पाबंदी थी। सभी छात्र उनको देख रहे थे शायद वह दोनों बहने थी। जब मैंने उस स्कूटर पर पीछे बैठी लड़की को देखा तो दंग रह गया क्योंकि वह लड़की पैरों से अपाहिज थी और वह अपने का एग्जाम देने आई थी। पीछे पीछे एक औरत हाथ में बैसाखी दी आ रही थी और मैं उस लड़की को देखता रहा। स्कूटर मेरे सामने आकर रुका सभी उस लड़की की तरफ देख रहे थे । उस लड़की की मां उसके पास और उसे बैसाखी दी और स्कूटर से उतरने में उस लड़की की सहायता करने लगी । लेकिन आगे जो हुआ उसे देखकर मैं और सभी दंग रह गए । उस लड़की ने अपनी मां को उसकी सहायता के लिए मना कर दिया। और इस स्कूटर से उत्तर कर अपने रोल नंबर की तरफ बढ़ने लगी । यह देख कर मेरे अंदर भी एक नई आश जगी । उस लड़की के जोश और जुनून को देखकर एक बात मेरे दिमाग में बैठ गई कि हमें अपने जीवन में किसी और की सहायता नहीं लेनी चाहिए । हमें हमारा काम खुद करना चाहिए सलाम है उस लड़की को सलाम उसके उस जज्बे को । काश उन लोगों के पास वह जज्बा वह जुनून होता जो असफल होने के बाद अपना जीवन खो देते हैं और कायरों की तरह आत्महत्या कर लेते हैं। हमें ऐसे लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो अपने आप में ही एक पूरे विश्व का स्वरुप लेकर घूमते हैं । अंत में यही कहूंगा शायद हमें दूसरों की मदद लेनी पड़ी या फिर करनी पड़े तो कभी पीछे मत हटो हमें लगे कि हम यह काम कर सकते हैं तो कभी भी दूसरों की सहायता मत लो तो एहसान जिंदगी भर के लिए हमारे ऊपर कर्ज के रूप में बैठ जाता है फिर हम हमारा काम खुलकर नहीं कर सकते।





Share:
loading...
Copyright © Ramkanwar Parasriya | Powered by Blogger Design by Ramkanwar Parasriya