हमारे ब्लॉग » www.ramkanwar.blogspot.in में आपका स्वागत है| | Director :- Ramkanwar Parasriya Digital Vision धन्यवाद "

गधों की राजनीती

नोटबंदी पर भी राजनीती हो गयी,
कैशलेश इंडिया की बात चल गयी।
देखो नोटों की राजनीती भी कैसी ही गई,
पहले लाल नोट एक हजार के थे,
अब दो हजार के नोट गुलाबी हो गये।
कैसा है देश हमारा देश का किसान मर रहा है,
नेता गधो पर राजनीती कर रहा है।
सर्जिकल स्ट्राइक की पाकिस्तान की हवा टाइट की, यह जनता मानती है,
लेकिन कौनसा नेता कैसा है यह भी जनता जानती है।
जिस तरह कृषक कार्तिक में चेताता है,
जनता ऐसे ही इस बार चेतायेगी,
रामकंवार यही कहता है जनता भ्रष्ट नेताओ से देश को बचायेगी।
up की राजनीती पर कुछ नजर डालते है-
up की राजनीती तो देखो बाप बेटा अलग हो गये,
sp - कांग्रेस एक हो गये।
bjp-bsp दोनों कराह उठे,
sp-कांग्रेस भाईचारा बांट रहे है।
खुद sp के नेता ही तो बोल रहे है पैर पर हमने कुलाड़ी हमने मार ली,
जो कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कर ली।
अचम्भा तो हमे कल हुआ जब चुनावो का परिणाम आ गया,
गधों और साईकिल की रेस में हाथी बेचारा कुचल गया,
साईकिल थोड़ी देर चली और पंचर हो गयी लेकिन गधा बाजी मार गया।


Share:

0 टिप्पणियाँ:

loading...
Copyright © Ramkanwar Parasriya | Powered by Blogger Design by Ramkanwar Parasriya